रुद्रपुर, अक्टूबर 17 -- रुद्रपुर, संवाददाता। दीपावली पर्व के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। पटाखों से संभावित दुर्घटनाओं को देखते हुए सभी चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग ने जिले के सभी अस्पतालों में आपातकालीन सेवाओं को 24 घंटे सक्रिय रखने पर जोर दिया है, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में मरीजों को त्वरित उपचार मिल सके। जिला स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश जारी कर कहा है कि आपातकालीन कक्ष हर समय सक्रिय रखा जाए और आवश्यक दवाइयों, ड्रेसिंग सामग्री और ऑक्सीजन सिलेंडरों की उपलब्धता पहले से सुनिश्चित की जाए। साथ ही शल्य चिकित्सक, एनेस्थेटिस्ट, नेत्र रोग विशेषज्ञ, ईएनटी चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल कर्मियों की उपस्थिति ड्यूटी रोस्टर के अनुसार अनिवार्य की गई है। पीएमएस डॉ. आरके सिन्हा ने ...