अमरोहा, अक्टूबर 19 -- क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने शुक्रवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान विधायक की मांग पर मुख्यमंत्री ने शहर से दो दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ने वाली सड़क के चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण के लिए 26 करोड़ रुपये जारी होने की जानकारी दी। दीपावली पर क्षेत्रवासियों के लिए यह बड़ी सौगात मानी जा रही है। विधायक ने लखनऊ से फोन पर बताया की हाईवे के जीरो तटबंध के ख्यालीपुर ढाल से अगरौला-भीमा ठीकरी से शहर के चामुंडा मंदिर होते हुए करनखाल के पुल तक लगभग 14 किमी लंबी सड़क के चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दे दी है। इतना ही नहीं सड़क के लिए 26 करोड़ रुपये स्वीकृत होने के संग उक्त धनराशि जारी भी हो गई। लंबे समय से इस सड़क के निर्माण की मांग उठाई जा रही थी। सड़...