लखनऊ, अक्टूबर 17 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता दीपावली के अवसर पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए दीयों से घर जगमग होंगे। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद की बिक्री में मदद करें। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की निदेशक दीपा रंजन ने बताया कि हजारों समूह सदस्यों द्वारा बाजार की मांग के अनुसार डिजाइनर दीये और मोमबत्तियों के साथ त्योहार से संबंधित विभिन्न तरह के उत्पाद तैयार किए गए हैं। शहरों की तर्ज पर समूह के बने उत्पादों के अलग-अलग तरह के गिफ्ट हैंपर तैयार कराए गए हैं। समूह के उत्पादों को संग्रहित करके एक कॉफी टेबल बुक भी तैयार की गई है, जिससे समूह सदस्यों के उत्पादों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सके। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी उनके उत्पादों को बिक...