आगरा, अक्टूबर 28 -- भले सोना चांदी के भाव आसमान छू रहे हो लेकिन दीपावली और उससे पहले धनतेरस पर सोने चांदी के आभूषण सोच समझकर कम ही खरीदे गए, लेकिन साधन सम्पन्न लोगों ने चांदी के मछली, हाथी, कछुआ और उल्लू की जमकर खरीद की गई। सबसे ज्यादा मछली बिकी है। किसी ने बड़े तो किसी ने छोटे आकार में अपनी जेब के बजट के अनुसार खरीदे। एक अनुमान के मुताबिक जिले में इनकी खरीददारी कई हजार की तादात में की गई। जिससे सराफा व्यापारी भी खुश और खरीददार भी खुश दिखे। यूं तो पांच दिनों तक चले दीपोत्सव में किसी ने चमचमाती कार, बाइक, स्कूटी, ई-रिक्शा, ट्रैक्टर समेत वाहनों की खरीद की थी, लेकिन इन वाहनों से इतर सबसे ज्यादा खरीददारी चांदी के बने जीव जंतुओं की हुई है। सराफा व्यापारियों की मानें तो इनके खरीददने के पीछे घर में सुख, समृद्धि और धन लक्ष्मी के आगमन की मनोकामना ...