संतकबीरनगर, अक्टूबर 14 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में दीपावली का त्योहार मिट्टी के दीपक के साथ ही अब झिलमिल सितारों सी चमकती विभिन्न प्रकार की लाइटों के साथ मनाया जाने लगा है। पहले बाजार में चाइना की लाइटों की भरमार रहती थी। लेकिन अब बाजार में देशी लाइटों के साथ ही मेड इन इंडिया के झालरों की भरमार है। इस बार लोगों में पर्व को लेकर उत्साह भी है। दुकानदारों ने भी पूरी तैयारी की है। हालांकि इस बार बाजार में चाइना लाइटें भी कुछ आ गई हैं। लेकिन महंगाई का असर भी देखने को मिल रहा है। दीपावली का पर्व करीब आते ही सुस्त पड़े बाजार में तेजी आ गई है। इस समय एक से एक मॉडल की फैंसी लाइट और झालर दुकानों पर आ गई हैं। दुकानदारों ने पूरी तैयारी की है। हालांकि इस बार हर सामान के रेट में वृद्धि हो गई है। खलीलाबाद बाजार में फैंसी लाइट और ...