गिरडीह, अक्टूबर 12 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। अभाविप गिरिडीह नगर इकाई की बैठक रविवार को संघ कार्यालय बरगंडा में हुई। इसमें दीपावली से एक दिन पूर्व छोटी दीपावली पर शहीदों के नाम दीया जलाने का निर्णय लिया गया। शहर के टावर चौक पर शहीदों के नाम दीया जलाकर उनको याद किया जाएगा। बैठक में और भी कई निर्णय लिए गए। शहीदों के नाम दीया जलाने के अलावा दीपावली के दिन गरीबों, दिव्यांगों के साथ दिवाली मनाने और उनके बीच मिठाई बांटने, छठ पूजा के अवसर पर जिलेभर में 20 से ज्यादा स्थानों पर नि:शुल्क दूध वितरण करने, 8 और 9 नवंबर को जिला अभ्यास वर्ग राजधनवार में कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिला प्रमुख प्रो राजकुमार वर्मा, जिला संयोजक मंटू मुर्मू, नगर उपाध्यक्ष प्रो राजेश पांडेय, नगर मंत्री नीरज चौधरी, नगर सह मंत्री अनीश राय, अभिजीत सिन्हा, सदानंद राय, शुभम ता...