हल्द्वानी, अक्टूबर 13 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। दीपावली पर्व पर परिवहन व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम ने अपने चालकों, परिचालकों और तकनीकी कर्मचारियों के लिए विशेष प्रोत्साहन योजना लागू की है। निगम मुख्यालय ने आदेश जारी कर बताया कि 16 अक्तूबर से 26 अक्तूबर तक सिर्फ एक अवकाश लेकर लगातार 10 दिन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को नकद प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। रोडवेज के महाप्रबंधक संचालन क्रांति सिंह की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है। योजना के अनुसार, मैदानी मार्ग पर न्यूनतम 2500 किमी, मिश्रित (मैदानी-पर्वतीय) मार्ग पर 2000 किमी और पर्वतीय मार्ग पर 1800 किमी संचालन करने वाले चालक और परिचालक को 1500 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। वहीं कार्यशालाओं में कार्यरत तकनीकी कर्मचारियों को पूरे 10 दिन ड्यूटी करने पर 1000 रु...