बुलंदशहर, नवम्बर 26 -- परिवहन निगम ने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए दीपावली पर प्रोत्साहन योजना लागू की गई थी। अब योजना के तहत लोड फेक्टर कम मिलने पर दो परिचालक के खिलाफ मानदेय से कटौती करने की कार्रवाई की गई है। दोनों के वेतन से 5-5 हजार रूपये की कटौती गई है। इसके साथ ही प्रोत्साहन योजना समेत अन्य देयक भी रोक दिए है। साथ ही बुलंदशहर डिपो से कार्यमुक्त करने के लिए आरएम को रिपोर्ट भेजी है। बुलंदशहर डिपो के एआरएम परमानंद सिंह ने बताया कि दीपावली के दौरान प्रोत्साहन योजना के तहत कानपुर-कौशांबी-आगरा मार्ग पर एक बस का लोड फैक्टर काफी कम मिला। इसको लेकर चालक-परिचालकों लाभांवित जानकारी की गई। इस बस पर भेजे गए दो संविदा परिचालक रामेंद्र सिंह एवं रमाकांत मात्र 42 प्रतिशत ही आय अर्जित कर सके। लक्ष्य पूरा नहीं करने पर डिपो की छवि खराब हुई। अ...