रांची, अक्टूबर 9 -- खलारी, प्रतिनिधि। दीपावली नजदीक आते ही खलारी क्षेत्र का माहौल पूरी तरह त्योहारी रंग में रंग गया है। मिट्टी के दीयों और लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों की मांग में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जा रही है। पारंपरिक कला और हस्तशिल्प को जीवित रखने वाले राय, डकरा, जेहलीटांड और बाजारटांड जैसे इलाकों में कुम्हार परिवार इन दिनों लगातार मेहनत कर रहे हैं। अनुमान है कि इस बार खलारी क्षेत्र से पांच लाख से अधिक मिट्टी के दीयों की बिक्री हो सकती है। दीपावली की बढ़ती मांग को देखते हुए कुम्हार परिवार दिन-रात कार्य में जुटे हैं। पहले जहां पारंपरिक हाथ के चाक का प्रयोग होता था, अब उसकी जगह इलेक्ट्रिक चाक ने ले ली है। इससे न केवल उत्पादन की गति बढ़ी है, बल्कि दीयों और मूर्तियों की गुणवत्ता भी सुधरी है। कुम्हार हरि प्रजापति बताते हैं कि पिछले कुछ वर्षों...