देहरादून, अक्टूबर 6 -- दीपावली पर इस बार उत्तराखंड में 83 लाख बिजली उपभोक्ताओं का बिल बढ़ने वाला है। यूपीसीएल ने अक्टूबर महीने के लिए फ्यूल पावर परचेज कास्ट एडजेस्टमेंट की दरें जारी कर दी हैं। इस बार छह पैसे से लेकर 26 पैसे प्रति यूनिट तक की बढ़ोतरी की गई है। इससे बिजली का बिल अक्टूबर महीने में 26 रुपये से लेकर 104 रुपये तक महंगा होने जा रहा है। बाजार से बिजली खरीद की अधिक लागत पर उसका भार उपभोक्ताओं पर अगले महीने के ही बिजली बिल में डालने की व्यवस्था राज्य में लागू हो चुकी है। इस नई व्यवस्था में यदि बिजली खरीद की लागत अधिक होती है, तो उपभोक्ताओं से सरचार्ज के रूप में अतिरिक्त वसूली होती है। बिजली खरीद की लागत कम होती है, तो उपभोक्ताओं को रिबेट का लाभ देते हुए बिजली बिल कम किया जाता है। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में आज से जमीन खरीदना अब महंग...