सहारनपुर, अक्टूबर 21 -- दीपावली की रात सरसावा की राधा स्वामी कॉलोनी में बुलेट बाइक से धमाका करने से रोकने पर युवक की धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी गई। थाना सरसावा पुलिस और सीओ ने मौके पर पहुंचकर जांच की। मृतक के पिता की तहरीर पर आठ आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों में एक सिपाही भी है, जो संभल में तैनात है। वारदात के बाद से आरोपी घरों पर ताला डालकर फरार हो गए। आरोपियों ने कॉलोनी में पथराव भी किया था। पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। इसके साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। सोमवार रात 9:30 बजे राधा स्वामी कॉलोनी निवासी आदर्श बुलेट बाइक लेकर कॉलोनी के एक रास्ते पर पहुंचा, जहां पर उसने धमाके करने लगा। कॉलोनी निवासी बब्बू आदि ने इसका विरोध किया। इस पर आदर्श ने ...