शामली, अक्टूबर 16 -- कांधला। नगर के मोहल्ला सरावज्ञान जैन स्थानक स्थित आनंद भवन में बुधवार को व्यापारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने विशेष रूप से शिरकत की और व्यापारियों को संबोधित करते हुए आगामी दीपावली सहित अन्य पर्वों के दौरान पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए व्यापारियों से पूर्ण सहयोग की अपील की। बैठक में थाना प्रभारी ने बताया कि दीपावली जैसे प्रमुख त्योहारों में बाजार क्षेत्र में भीड़ बढ़ जाती है, जिसके मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम आवश्यक हैं। उन्होंने व्यापारियों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने का आह्वान किया। निरीक्षक सतीश कुमार ने कहा, "हमारी कोशिश है कि त्योहार शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से मनाया जाए। इसके लिए ...