मधुबनी, अक्टूबर 19 -- मधुबनी ,एक संवाददाता। दीपावली पर्व को लेकर जिला फायर ब्रिगेड पूरी तरह अलर्ट मोड में है ,ताकि त्योहार की खुशियों में किसी प्रकार की अनहोनी न हो। जिला फायर ऑफिसर रमाकांत प्रसाद ने बताया कि शहर से लेकर गांव तक सभी पटाखा दुकानों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी दुकानों पर पानी और बालू की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसके साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे खुले आसमान के नीचे ही आतिशबाजी करें, ताकि आग लगने की घटनाओं से बचा जा सके। नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी इलाकों में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगातार पेट्रोलिंग कर रही हैं। इससे किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सकेगी। साथ ही फायर ब्रिगेड की ओर से आम नागरिकों के लिए इमरजेंसी में संपर्क करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। पूरी त...