लातेहार, अक्टूबर 10 -- लातेहार प्रतिनिधि। दीपावली पर्व के नजदीक आते ही जिला मुख्यालय लातेहार के फर्नीचर बाजार में रौनक बढ़ गई है। शहर के विभिन्न फर्नीचर शोरूम में ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है। फर्नीचर विक्रेता नागेंद्र प्रसाद, सज्जू आलम और पिंटू कुमार गुप्ता आदि ने बताया कि इस वर्ष ग्राहकों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग अपने घरों की साज-सज्जा और त्योहार की तैयारियों के लिए नए फर्नीचर की खरीदारी कर रहे हैं। विक्रेताओं ने बताया कि शीशम और सांगवान की लकड़ी से बने फर्नीचर की सबसे अधिक मांग है। इसके अलावा प्लाईवुड से बने डिजाइनर रैक, आलमीरा, कपबोर्ड, और ड्रेसिंग टेबल भी ग्राहकों की पहली पसंद बने हुए हैं। लकड़ी और स्टील चादर से बने पलंग, अलमीरा, बेड बॉक्स और बक्सा की बिक्री भी जोरों पर है। वहीं, नेशनल, भारत और टाटा ब्रांड की अलमी...