चतरा, अक्टूबर 18 -- सिमरिया प्रतिनिधि। सिमरिया डायट में सीआरपी बीआरपी का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें सभी सीआरपी बीआरपी ने प्रशिक्षण शान्ति पूर्ण प्राप्त किया। किन्तु सभी के मन में राज्य कार्यालय द्वारा दीपावली के पूर्व 16 अक्टूबर से मानदेय भुगतान करने के आदेश के बावजूद मानदेय नहीं किए जाने का आक्रोश भी था। बीआरपी और सीआरपी ने बताया कि जिला कार्यालय की लापरवाही से भुगतान हेतु शीट और पत्र ससमय राज्य कार्यालय को नहीं भेजे जाने के कारण भुगतान नहीं हो पाया। राज्य में अन्य जिलों में सीआरपी, बीआरपी का मानदेय भुगतान आज हो गया। आक्रोश स्वरूप उपास्थित सीआरपी, बीआरपी ने डायट द्वारा उपलब्ध कराए गए खाने को यह कहते हुए बहिष्कार कर दिया कि पर्व में हम यहां बैठ कर खाना खाएं और हमारे बच्चे भूखे रहे यह खाना हलक के नीचे नहीं जायेगा। उपस्थित सीआरपी, बी...