सहारनपुर, अक्टूबर 13 -- दीपावली से पहले गरीब परिवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जिले में उज्ज्वला योजना के अंतर्गत दो लाख से अधिक पात्र लाभार्थियों को मुफ्त गैस सिलेंडर देने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। पूर्ति विभाग ने इसके लिए कमर कस ली है और सिलेंडर वितरण की प्रक्रिया जारी है। सरकार की मंशा है कि त्योहार के समय कोई भी गरीब परिवार रसोई गैस की परेशानी से जूझता न रहे। इसीलिए दीपावली से पहले हर जरूरतमंद परिवार की रसोई तक राहत पहुंचाने की तैयारी की जा रही है, ताकि दीवाली के त्यौहार पर हर घर का चूल्हा जले और परिवारों में खुशियां मनाई जा सकें। यह लाभ केवल उन परिवारों को मिलेगा, जो प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत पंजीकृत हैं। वहीं, ऐसे परिवार जो आयकरदाता हैं या योजना की शर्तों को पूरा नहीं करते, उन्हें इस सुविधा से बाहर रखा गया है। पूर्...