देवरिया, अक्टूबर 18 -- देवरिया, निज संवाददाता। दीपावली पर्व पर शहर की कई सड़कें दूधिया रोशनी से जगमग होंगी। इसके लिए नगर पालिका रोड, तहसील रोड, कोतवाली रोड एवं हाथी कुण्ड पोखरा रोड पर स्ट्रीट लाइट लगवाए जा रहे हैं। इन सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगवाने के लिए पालिका द्वारा करीब 50 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य अंतिम दौर में चल रहा है। शहर के विभिन्न सड़कों पर रात में प्रकाश के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं। नगर पालिका परिषद देवरिया द्वारा शहर के कुछ सड़कों पर प्रकाश के लिए स्ट्रीट लाइट व हाईमाक्स लाइट लगवाए भी गए हैं। वहीं जिन सड़कों पर प्रकाश का इंतजाम नहीं है, उन सड़कों पर भी इसकी व्यवस्था की जा रही है। शहर के कोऑपरेटिव चौराहे से नगर पालिका कार्यालय तहसील गेट होते हुए स्टेशन रोड़ तक, कोतवाली रोड एवं देवरिया ...