मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 16 -- दीपावली पर्व पर लोग घरों के लिए नए सामानों की खरीदारी कर रहे हैं। इन दिनों बाजार में हर कोई ग्राहकों को लुभाने में जुटा हुआ है। इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार भी इससे अछूता नहीं है। इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार ग्राहकों को लुभाने के लिए अनेक प्रकार के ऑफर भी दे रहे हैं। दीपावली पर्व पर शहर के इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में ग्राहक अपनी पसंद के सामानों की खूब खरीदारी कर रहे हैं। भगत सिंह रोड स्थित मोहन इलेक्ट्रॉनिक्स के रित्विक अग्रवाल का कहना है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष बाजार में ग्राहक अधिक खरीदारी कर रहे हैं। जीएसटी में कमी के बाद कंपनियों ने भी अपने सामानों के रेट में काफी कमी की है। शहर के अधिकतर दुकानदारों ने दीपावली बाजार में ग्राहकों की बूम बताई है। इस दीपावली इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार 200 करोड़ से ऊपर होने का अनुमान दुकानदार...