रुडकी, अक्टूबर 13 -- दीपावली पर्व को शांति और सौहार्द के साथ मनाने के लिए नगर पंचायत झबरेड़ा में सोमवार को एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने की। उन्होंने कस्बेवासियों और व्यापारियों से त्योहार को सुरक्षित, स्वच्छ और सुचारू ढंग से मनाने में सहयोग की अपील की। थानाध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि बिना लाइसेंस के पटाखे बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में अधिशासी अधिकारी हर्षवर्धन रावत, राजेंद्र सिंह, ओमपाल सिंह, यशवीर सिंह, सभासद अनुज सैनी, सलमान, शुभम गोयल, महेंद्र शर्मा, राव कुर्बान अली, बच्चू जैन, सुशील कुमार, लेखपाल नीलम देवी, अनिल गुप्ता, राजीव कुमार, जय भगवान आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...