गोड्डा, अक्टूबर 22 -- गोड्डा, एक संवाददाता। दीपावली का त्योहार काली पूजा एवं लक्ष्मी गणेश की पूजा के साथ धूमधाम से मनाया गया। अन्य वर्षो की तरह कई पूजा पंडालों में माता काली की प्रतिमा की स्थापना हुई। शहर के बड़ी काली मंदिर इस वर्ष प्रतिमा का भव्य स्थापना हुआ। सोमवार की देर रात्रि एवं प्रातः बलि भी माता को अर्पित किया गया। वहीं कझिया नदी के मुहाने पर स्थित शमशान काली मंदिर में माता की स्थापना पूजा हुई। देर रात्रि में बलि, महाप्रसाद एवं भोग का वितरण किया गया। काली पूजा को लेकर शहर में पुरे रात पूजा अर्चना के लिए लोगों की भीड सड़क पर देखी गई। गोडडा एसपी मुकेश कुमार ने भ्रमण के बाद मुख्य जगहों के अलावे अन्य सभी जगहों पर पुलिस प्रशासन को मुस्तैद कर दिया था ताकि हर आने जाने वाले को कोई परेशानी न हो। लोगों ने इस बार पुलिस प्रशासन की व्यवस्था की ...