कार्यालय संवाददाता, अक्टूबर 19 -- दीवाली की छुट्टियों में घर लौट रहे शिवहर के सॉफ्टवेयर इंजीनियर वेणु चैतन्य (25 वर्ष) गुरुवार को पटना एयरपोर्ट से लापता हो गए। वेणु चैतन्य बेंगलुरु में काम करते थे।16 अक्तूबर की शाम को पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट से उतरे थे। लेकिन दूसरे दिन तक घर नहीं पहुंचे। इसके बाद वेणु के पिता रामस्वरूप राय ने एयरपोर्ट थाने में इसकी शिकायत की। वेणु के पिता ने पुलिस को बताया कि 16 अक्तूबर को पटना एयरपोर्ट पहुंचने के बाद उसकी बात बहन से हुई। दोबारा शाम लगभग 6:34 हमसे बात हुई तो उसने कहा कि गांधी मैदान से घर के लिए बस पकड़ने जा रहे हैं। देर रात उसके मोबाइल पर फोन किया तो ऑफ बताने लगा। हमें लगा कि मोबाइल डिस्चार्ज हो गया होगा। सुबह में जब वह घर नहीं पहुंचा तो घबराहट हुई। इसके बाद उसके पिता पटना एयरपोर्ट पहुंचे और आसप...