नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- Accident in Bareilly: वे दीपावली पर घर जा रहे थे। खुश थे लेकिन बरेली के भुता थाना क्षेत्र के बीसलपुर मार्ग पर उनकी खुशियां अचानक मातम में बदल गईं। इको वेन और बस के बीच एक टक्कर हुई और चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हुए हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबलेंस मंगाई और घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने हादसे में मारे गए लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह हादसा, शुक्रवार की रात करीब डेढ़ बजे के आसपास हुआ। मिली जानकारी के अनुसार वैन और सेटेलाइट बस बरेली से पीलीभीत के बीसलपुर की ओर जा रही थी। बाहर काम करने वाले, दीपावली पर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान दोनों के बीच टक्कर हो गई। माना जा रहा है कि ओवरटेकिंग के चक्कर में यह हादसा हुआ...