लखनऊ, अक्टूबर 13 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा है कि इस दीपावली भी सरकार गाय के गोबर से बने दीपों, मूर्तियों आदि के उपयोग को प्रोत्साहित करेगी। उ‌न्होंने कहा है कि गाय के गोबर से बने दीयों व मूर्तियां खरीदने के लिए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इससे गौशालाएं आत्मनिर्भर बन सकेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि गौ जन्य पदार्थों के उपयोग के लिए स्थानीय स्तर पर महिला स्वयं सहायता समूह को प्रोत्साहित किया जाए एवं उनका सहयोग लिया जाए ताकि गौशालाओं को आत्म निरभर बनने में आसानी हो। श्री सिंह सोमवार को विधान भवन स्थित अपने कार्यालय में गोशालाओं को आत्मनिर्भर बनाये जाने के संबंध में बैठक कर रहे थे। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि गोशालाओं में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं और प्रत्येक जिले...