बदायूं, अक्टूबर 7 -- बदायूं। भाजपा की मोदी और योगी सरकार ने दीपावली त्योहार से पहले गरीबों के लिए तोहफा दिया है। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित निःशुल्क सिलेंडर रिफिल वितरण योजना के के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में पात्र उपभोक्ताओं को दो सिलेंडर फ्री दिये जाने हैं। जिसमें प्रथम चरण में अक्तूबर महीने में दीपावली पर्व के अवसर पर दिया जायेगा और दूसरा होली के पर्व पर फ्री सिलेंडर दिया जायेगा। निशुल्क सिलेंडर रिफलिंग गरीबों के लिए तोहफा है। सोमवार को आदेश जारी कर प्रभारी डीएम डॉ. वैभव शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एवं राज्य सरकार की पात्र सूची में सम्मिलित उपभोक्ताओं को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा। लाभार्थियों को निःशुल्क रिफिल का लाभ उनके बैंक खातों में डीबीटी माध्यम से सब्सिडी हस्तांतरण के द्वारा प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि...