फरीदाबाद, अक्टूबर 17 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी के लोगों को दीपावली के त्योहार पर विशेष रूप से ध्यान रखने की आवश्यकता है। जिला खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लिए गए सैंपल की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। ऐसे में लोगों के लिए यह सुनिश्चित मुश्किल होगा कि वह शुद्ध खाद्य सामग्री खा रहे हैं या मिलावटी। जिला खाद्य सुरक्षा विभाग ने डेढ़ महीने के दौरान 30 खाद्य सामग्रियाें के सैंपल लिए हैं। वहीं 10 दिनों के दौरान दो ही सैंपल लिए। बता दें कि दीपावली में मिठाई सहित अन्य खाद्य सामग्रियों की मांग बढ़ जाती है। खाद्य सामग्री की बढ़ी हुई मांग का लाभ उठाकर जमकर मिलावट की जाती है। मिलावटी खाद्य सामग्रियों की खाकर लोग गंभीर रूप से बीमार हो जाते हैं। दीपावाली के बाद फूड पॉइजनिंग के मामले एक दम से बढ़ जाते हैं। इस त्योहार लोगों को अपने स्वास्थ्य क...