नोएडा, अक्टूबर 7 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। दीपावली पर नोएडा डिपो होकर निकलने वाली दूसरे डिपो की सभी एसी रोडवेज बसों में सीटें फुल हैं। लोग सफर में समस्या से बचने के लिए साधारण बसों में ऑनलाइन सीट बुक करा सकते हैं। नोएडा डिपो की सभी रूट की साधारण बसों में सीटें और ऑनलाइन टिकट बुक कराने की सुविधा उपलब्ध है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा डिपो में 305 बसें हैं। इनमें नोएडा डिपो में 188 बसें हैं। सभी साधारण और सीएनजी से चलने वाली बसें हैं। दोनों डिपो से तमाम शहरों के लिए बसें चलती हैं। इसमें आगरा, मथुरा, एटा, कासगंज, बंदायू, बरेली, हरिद्वार, कोटद्वार, देहरादून, मेरठ, लखनऊ, ऋषिकेश, बिजनौर समेत अन्य शहरों के लिए बस की सुविधा शामिल है। डिपो की अपनी एसी बस नहीं है। नोएडा डिपो होकर अन्य डिपो की एसी बसें निकलती हैं। इसमें आगरा, मथुरा, गोरखपुर और लखनऊ की ए...