प्रयागराज, अक्टूबर 17 -- दीपावली की खुशियों में खलल न पड़े इसलिए सुरक्षित तरीके से पटाखे चलाने चाहिए। थोड़ी सी सावधानी आपके और आपके परिवार के जीवन को सुरक्षित रख सकती है। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के उप-प्राचार्य व प्लास्टिक सर्जन डॉ. मोहित जैन के अनुसार पर्व को देखते हुए स्वरूपरानी अस्पताल की बर्न यूनिट में 24 घंटे प्लास्टिक सर्जरी और आपातकालीन चिकित्सा की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि पटाखा दागने या अन्य किसी कारण से जलन हो रही हो या चोट लगी हो तो हेल्पलाइन 8005000168 पर संपर्क किया जा सकता है। पटाखा चलाने में बरतें सावधानी 1. बच्चों को अकेले पटाखे न जलाने दें, हमेशा बड़ों की निगरानी में ही जलाएं। 2. पटाखे खुली जगह पर और ज्वलनशील वस्तुओं से दूर चलाएं। 3. नायलॉन या सिंथेटिक कपड़ों की जगह सूती कपड़े पहनें, ताकि आग का खतरा कम हो। 4...