अलीगढ़, अक्टूबर 21 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। दीपावली की रात आतिशबाजी से शहर की आबोहवा बिगड़ गई है। एक्यूआई में भारी इजाफा रिकार्ड किया गया। कानफोड़ू पटाखों से ध्वनि प्रदूषण में भी इजाफा हुआ। सोमवार को दीपावली वाली रात पीएम 10 की मात्रा 241 माइक्रो ग्राम प्रति घनमीटर पहुंच गई जो तीन दिन पहले 159 माइक्रो ग्राम घनमीटर थी। आवासीय क्षेत्र में ध्वनि प्रदूषण 85 डेसीबल को पार कर गया। दीपावली से पहले इस बार वायु प्रदूषण की स्थिति समान्य कुछ अधिक रही। शहर की हवा की गुणवत्ता मॉडरेट श्रेणी में थी। लेकिन इसके बाद दीपावली की रात आतिशबाजी से पीएम 10 की मात्रा 241 माइक्रो ग्राम प्रति घनमीटर को पार गई। दीपावली वाली रात जमकर हुई आतिशबाजी से पीएम 10 की मात्रा में व्यापक इजाफा हुआ। दीपावली की रात आतिशबाजी से आसमान में धुआं छा गया। धुएं के साथ हवा में पटाखो...