अमरोहा, अक्टूबर 21 -- सोमवार रात दीपावली पर आतिशबाजी छोड़ने के विवाद में दो गांव में हुई अलग-अलग घटनाओं में जमकर मारपीट व पथराव हुआ। मारपीट में 10 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत के मद्देनजर दो को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव श्यामपुरी निवासी मुन्नालाल वकील की पत्नी व बेटी सोमवार रात दीपावली के मौके पर गांव में कुए पर दीपक जला रही थीं। इस दौरान रास्ते में खड़े युवकों ने उनके ऊपर आतिशबाजी छोड़ दी। इस बात को लेकर कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हुई। दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया, जिसमें चाचा भतीजी समेत चार लोग घायल हो गए। उधर, कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर खुर्द में सोमवार रात आतिशबाजी को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे व सरिया चले जिसमें 6 से अधिक लोग घा...