अमरोहा, अक्टूबर 23 -- ढवारसी, संवाददाता। दूसरे गांव में एक युवती के घर के आगे दीपावली पर आतिशबाजी छोड़ रहे युवक को युवती के परिजनों ने जमकर पीटा। अगले दिन पीड़ित युवक ने अपने दोस्तों को भेजकर युवती के परिजनों की पिटाई करा दी। पिटाई कर बाइक से भाग रहे तीन लोगों का युवती के परिजनों ने पीछा किया। मौके पर मची अफरातफरी के बीच आरोपी तो भाग निकले जबकि दूसरी बाइक पर सवार तीन अन्य युवक आरोपियों के धोखे में पिट गए। मौके पर जमकर हंगामा हुआ। हालांकि, बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। घटना आदमपुर गांव में मंगलवार शाम की है। बताया जा रहा है कि करीब एक किमी दूर के गांव निवासी युवक सोमवार रात दूसरे गांव में युवती के घर के आगे आतिशबाजी करने लगा। युवती के परिजनों ने उसे पकड़कर जमकर पीटा। युवक किसी तरह भाग निकला। मंगलवार को युवक ने दूसरे गांव के अप...