काशीपुर, अक्टूबर 12 -- काशीपुर। डी-बाली ग्रुप की मैनेजिंग डायरेक्टर और मेयर दीपक बाली की धर्मपत्नी उर्वशी दत्त बाली, हिंदू वाहिनी संगठन ने दीवाली के आगमन से पूर्व रविवार को शहर के प्रमुख मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान शनि मंदिर, नागनाथ मंदिर, मोटेश्वर महादेव मंदिर, मां बाला सुंदरी मंदिर, चामुंडा मंदिर में सफाई की गई। उर्वशी बाली ने कहा कि यह केवल एक अभियान नहीं, बल्कि समाज के बच्चों में सभी धर्मों के प्रति जागरूकता और सेवा की भावना फैलाने का संदेश है। यहां पूर्व जिला कोषाध्यक्ष राहुल पैगिया, हिंदू वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष आनंद तिवारी, महामंत्री रुचिन शर्मा, अनिल शर्मा, सोना ठाकुर, रानी यादव, पीहू त्रिपाठी, ज्योति शर्मा, पूजा अरोड़ा, रुपाली ठाकुर रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...