चतरा, अक्टूबर 8 -- चतरा,प्रतिनिधि । दीपावली नजदीक आते ही शहर और गांवों में पेंट बाजार गुलजार होने लगा है। लोग अपने घरों और प्रतिष्ठानों को नया रूप देने में के लिये पेंटों की खरीदारी में जुट गये हैं। बाजार में इस समय जेएसडब्ल्यू, एशियन, बर्जर और नैरोलैक जैसी बड़ी कंपनियों के पेंट्स की खूब मांग देखी जा रही है। कीमतों की बात करें तो जेएसडब्ल्यू के 10 लीटर का दाम 1540 रुपये, एशियन पेंट 2250 रुपये, बर्जर 1900 रुपये और नैरोलैक 1680 रुपये में उपलब्ध है।त्योहार को देखते हुए कंपनियां ग्राहकों को लुभावने ऑफर भी दे रही हैं। पेंट खरीदने पर ग्राहकों को कूपन दिए जा रहे हैं, जिन्हें स्क्रैच करने पर नकद इनाम या कैशबैक की सुविधा मिल रही है। पेंट व्यवसायी दिनेश कुमार ने बताया कि दीपावली के मौके पर सभी कंपनियों के पेंट की बिक्री लगभग बराबर होती है। हालांकि, ...