अमरोहा, अक्टूबर 17 -- गजरौला, संवाददाता। जिलाधिकारी निधि गुप्ता व पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने गुरुवार को तिगरी गंगा मेला की तैयारियों का निरीक्षण किया। सभी तैयारियां दीपावली तक पूरा करने के निर्देश दिए। डीएम ने पेयजल और प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। दोनों अधिकारियों ने गंगाघाटों का निरीक्षण भी किया। गुरुवार दोपहर तिगरी गंगा मेले का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम व एसपी ने मेले का नक्शा देखा। इसके बाद उन्होंने मेलास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने सड़कों की व्यवस्था और दुरुस्त करने की बात कही। डीएम ने कहा कि दीपावली से पहले मेलास्थल पर लाइट की व्यवस्था हो जानी चाहिए। जिससे कि तैयारियां रात में भी हो सके। विद्युत, प्रकाश, शौचालय और पेयजल की व्यवस्था का कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने बन रहे गंगाघाटों का निरीक्षण किया ...