सोनभद्र, अक्टूबर 14 -- अनपरा,संवाददाता। तहसीलों-नगर पंचायतों में हो रही रोजाना ढाई घंटे की रोस्टरिंग स्थगित कर दी गयी है। दीपावली तक अब जिला मुख्यालयों की तरह तहसीलों और नगर पंचायतों को भी 24 घंटे निर्बाध बिजली की आपूर्ति सुनिश्चि होगी। बीते 11 अक्तूबर से यह निर्देश सिस्टम कंट्रोल द्वारा जारी कर दिये गये है। केवल आपात हालात में ही तकनीकी कारणों से शटडाउन लिया जायेगा। प्रदेश में सरप्लस बिजली को देखते हुए रोशनी के त्योहार दीपावली-धनतेरस आदि के मद्देनजर यह निर्देश जारी किये गये है। ऊर्जांचल सिविल सोसायटी ने इस फैसले का स्वागत किया है। बेहद सस्ती बिजली पैदा करने वाले अनपरा-ओबरा समेत तमाम बिजलीघरों से सूबे में बिजली खपत कम होने के कारण लगातार उत्पादन कम कराने (थर्मल बैकिंग) को देखते हुए ऊर्जांचल सिविल सोसायटी पहले ही इस इसकी मांग करता रहा है। ...