गुमला, अक्टूबर 11 -- गुमला संवाददाता। जिला मुख्यालय चंदाली स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय शनिवार को एसपी हारिश बिन जमां की अध्यक्षता में पुलिस पदाधिकारियों और चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में दीपावली और छठ महापर्व के दौरान जिले में विधि-व्यवस्था सुदृढ़ करने, अपराध नियंत्रण व ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने पर चर्चा हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि दोनों पर्व जिले में आपसी प्रेम,भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाएंगे। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सतर्कता बढ़ाने और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया। वहीं चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने शहर में त्योहारों के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने की मांग की,ताकि बाजार आने-जाने वाले लोगों को परे...