साहिबगंज, अक्टूबर 7 -- साहिबगंज। दीपावली व छठ महापर्व को लेकर साहिबगंज रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों में अभी से जगह नहीं मिल रही है। खासकर दिल्ली,मुंबई, गुजरात, बैंगलोर, कोलकाता से झारखंड व बिहार लौटने के लिए अधिकांश ट्रेनों की रिजर्व सीट फुल है । इन ट्रेनों में छठ संपन्न होने के बाद नवम्बर तक सीटें फुल बतायी जा रही है। इस रेलखंड होकर चलने वाली लंबी दूरी की मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में आगामी एक-डेढ़ माह के लिए लगभग बर्थ फुल हैं। जिन लोगों ने एक दो माह पहले सीट रिजर्व करा लिया था उनको तो कोई परेशानी नहीं है। लेकिन अब जो भी आना चाह रहे हैं उनके लिए लंबी दूरी बगैर रिजर्व बर्थ के सफर करना काफी कष्टप्रद होगा। दीपावली व छठ पर्व पर इलाके के लोग वापस घर आते हैं और इस कारण महानगरों से आनी वाली अधिकांश ट्रेनों में बहुत अधिक भीड़ होती है। साहिबगंज जिला...