धनबाद, अक्टूबर 13 -- धनबाद बैंक मोड़ चैंबर के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा ने बिजली विभाग और नगर निगम से पर्व-त्योहारों को ध्यान में रखते हुए बिजली आपूर्ति निर्बाध रखने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग और नगर निगम के अधिकारियों को मेल कर कहा है कि दीपावली और छठ पर्व पर खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में लोग बाजार आते हैं। विशेषकर महिलाओं की भीड़ अधिक होती है। ऐसे में बिजली कटौती और खराब स्ट्रीट लाइट के कारण लोगों को असुविधा होती है। इसका असर सुरक्षा पर भी पड़ता है। अरोड़ा ने मांग की है कि त्योहारों के दौरान बिजली आपूर्ति निर्बाध रखी जाए। साथ ही जहां-जहां स्ट्रीट लाइट खराब हैं, उन्हें तुरंत ठीक करवाया जाए या बदला जाए ताकि लोग सुरक्षित खरीदारी कर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...