पलामू, अक्टूबर 17 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। दीपावली एवं छठ पूजा के कारण ट्रेन एवं बस में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। यात्री बसों में भी सीट फूल हो जा रही है। दीपावली छठ पूजा के मौके पर हर कोई अपना घर पहुंचना चाह रहे हैं ताकि घर में हो रहे पूजा में शामिल हो सके। शुक्रवार को 12 : 03 पर चोपन रांची एक्सप्रेस डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर रुकते ही ट्रेन से उतरने एवं चढ़ने वालों की भीड़ देखी गई। 12:28 पर रिहर्सल मोड टेंपो स्टैंड एवं 12 : 40 पर बस स्टैंड में कोई खास भीड़ नहीं देखी गई। रिहर्सल मोड स्टैंड में लगे 407 एवं ऑटो चालकों ने बताया कि यहां से बरवाडीह एवं मनिका तक के लिए गाड़ियां खुलती हैं अब तक कोई खास भीड़ नहीं हो पाई है। एक-दो दिन में यात्रियों की भीड़ निकलने की संभावना है। बरवाडीह के 50 रुपये एवं मनिका के 80 रुपया निश्चित है। बहुत मुश्किल स...