हापुड़, अक्टूबर 16 -- दीपावली को लेकर रोडवेज के स्थानीय हापुड़ डिपो ने सभी रुटों पर अतिरिक्त बसें चला दी हैं। अतिरिक्त बसें चलाकर यात्रियों को बेहतर बस सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं,15 बसें रिजर्व में भी रखी गई है। एआरएम ने समस्त चालक परिचालकों की छुट्टियों पर रोक भी लगा दी है। दीपावली नजदीक है। जिसे ध्यान में रखते हुए बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है। अब एआरएम ने यात्रियों को बेहतर बस सेवा उपलब्ध कराते हुए सभी रुटों पर अतिरिक्त बसें चला दी हैं। लोकल एवं लंबे रुट पर बसों के फेरे बढ़ाए गए हैं। इसके अलावा डिपो में 15 बसें रिजर्व में रखी गई हैं। जिस रुट पर यात्रियों की संख्या ज्यादा रहेगी वहां उक्त बसों को संचालित किया जायेगा। डिपो के एआरएम ने सभी चालक परिचालकों की छुट्टियों पर रोक भी लगा दी है। बिना सूचना दिए गैरहाजिर रहने पर चालक ...