घाटशिला, अक्टूबर 20 -- घाटशिला, संवाददाता। दीपों का त्योहार दीपावली सोमवार को मनाया जाना है। इसको लेकर बाजार में लोग लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, दीया, कलश, धूपदान, सहित सजावट के कई प्रकार के सामान खरीदने में लगे हुए हैं। दीये की दुकान भी सज गई है। बाजार में लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति Rs.50 से लेकर Rs.500 तक, छोटा दीप 20 से 30 रुपये दर्जन, 30 से 40 रुपये में कलश, 10 रुपये में बड़ा दीया एवं 5 रुपये में छोटे दीये की बिक्री हो रही है। दीये का तेल 140 से 150 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। हालांकि जिस रेसियों में दीपों को बिकना चाहिए, वह नहीं बिक रहा है, बाजार में इलेक्ट्रॉनिक लाइट की ज्यादा डिमांड है। बाजार में झालर 80 से 150 रुपये प्रति पीस, एलईडी बल्व 150 रुपये, मोमबत्ती 50 से 80 रुपये में बिक रहे हैं। दीपावली को लेकर चहुंओर साफ-सफाई किया जा रहा है। बा...