मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 19 -- दीपावली व अन्य त्यौहारों को लेकर बाजारों में सुरक्षा बढा दी गयी है। शहर के सभी भीडभाड वाले इलाकों में फोर्स को तैनात किया गया है। मुख्य चौराहों पर पुलिस ने दिनभर चैकिंग अभियान चलाया। थाना प्रभारियों को एसएसपी ने क्षेत्र में लगातार पैदल गश्त करने के आदेश दिए है। शहर के सभी होटल व ढाबों ार चैकिंग अभियान चलाया गया। दीपावली पर्व व अन्य त्यौहारों को लेकर शहर व देहात क्षेत्र में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर किए है। जनपद में जोन व सैक्टर स्कीम लागू कर पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है। शहर के सबसे अधिक व्यस्तम स्थानों पर अतिरिक्त फोर्स को ड्यूटी पर लगाया गया है। कई स्थानों पर अस्थाई चौकी बनाकर पुलिस को तैनात किया गया है। शिवचौक, भगतसिंह रोड, नावल्टी चौराहों समेत अन्य स्थानों पर पुलिस की तैनात...