रामगढ़, अक्टूबर 10 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। पूरे देश में 18 अक्टूबर को धनतेरस मनाई जाएगी। इसके आहट से बाजार चहकने लगे हैं। खास कर केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी रिफॉर्म करने के कारण बाजार की उम्मीदें बढ़ी है। वाहनों के साथ इससे फर्निचर भी अछूता नहीं है। फर्निचर शोरुम और दुकानों में प्रतिदिन ग्राहक अलमीरा, वुडेन सोफा, कवरिंग सोफा, ड्रेसिंग, पलंग, सेंटर टेबल के लिए पहुंच रहे हैं। अभी डिलेवरी शुरु नहीं हुआ है, लेकिन पंसद होने वाले सामानों की बुकिंग जोरों पर है। इसे लेकर संचालक भी कमर कस कर तैयार हैं। कारीगरों की संख्या बढ़ाने के साथ उनसे ओवर-टाईम कराया जा रहा है। इससे कारीगर भी खुशी - खुशी कर रहे हैं, क्योंकि बोनस के साथ दिवाली गिफ्ट जो मालिक की ओर से मिलना है। वर्तमान समय में निर्माणाधीन फर्निचरों को अंतिम रुप देकर दुकानों पर सजाने में फोकस ...