बोकारो, अक्टूबर 9 -- चास प्रतिनिधि। शहर व ग्रामीण ईलाकों में दीपावली और छठ पर्व में भरपूर बिजली मिलेगी। जर्जर तारों को बदलते हुए आवश्यकता होने पर वैकल्पिक व्यवस्था के माध्यम से भी पावर देने की तैयारी है। इसको लेकर ट्रांसमिशन प्रबंधन की ओर से भी तैयारियां जारी है। फुदनीडीह सब स्टेशन, टाई लाईन, ग्रीड़ में भी आवश्यकता अनुसार क्षेत्र में वेकप देगा। ऐसे सहायक विघुत अभियंता की माने तो दुर्गा पूजा से ही शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध बिजली मिल रही है , बावूजद दिपावली में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो इसको लेकर सभी संवेदनशील जगहों को चिन्हित कर दुरुस्त करने का काम किया जा रह है। सामान्य दिनों में 40 से 50 मेगावाट खपत होती है। दीपावली पर खपत सामान्य दिनों से दोगुना बढ़ती है। पर्व में अधिक खपत को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था पर काम शुरू कर द...