गढ़वा, अक्टूबर 7 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। दीपावली त्योहार के मद्देनज़र गढ़वा का पेंट बाजार पूरी तरह तैयार है। दीपावली के सीजन में कारोबारियों में उत्साह और अच्छे कारोबार की उम्मीद है। कारोबारियों ने उम्मीद जताया कि इस साल बिक्री पिछले साल की तुलना में बेहतर रहेगी। कारोबारियों के अनुसार इस बार बाजार में लगभग 5 प्रतिशत अधिक बिक्री की संभावना है। वहीं बाजार को लेकर उनके मन में एक चिंता भी है कि अगर इस दौरान मौसम का रुख खराब रहा और बारिश हुई तो कारोबार प्रभावित हो सकता है। दीपावली पर घरों के रंग-रोगन को लेकर लोगों ने दुर्गापूजा पूजा के बाद से ही तैयारियां शुरू कर दी है। दुकानदारों के मुताबिक मंगलवार को मौसम हल्का साफ होते ही लोग दीवाली की खरीदारी को पहुंचने लगे हैं। इस दौरान पेंट की खरीदारी में इस बार लाइट कलर की अधिक मांग देखी गई। ग्राहकों की प्राथ...