कौशाम्बी, अक्टूबर 9 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। दीपावली पर्व के अवसर पर जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने और उपभोक्ताओं में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से खाद्य विभाग की टीम ने गुरुवार को नगर पंचायत अजुहा समेत जिलेभर में व्यापक छापेमारी की। इस दौरान टीम ने भारी मात्रा में मिलावट खाद्य तेल को जब्त करते हुए नमूना जांच के लिए भेज दिया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवप्रताप तिवारी के नेतृत्व में टीम ने अजुहा बाजार में कामतानाथ ट्रेडर्स से रिफाइंड राइस ब्रान्ड तेल का नमूना लिया और लगभग 193 लीटर तेल जब्त किया। इसी क्रम में शिव किराना स्टोर अजुहा से भी रिफाइंड राइस ब्रान्ड तेल का नमूना लेकर 73 लीटर तेल जब्त किया गया। इसके बाद टीम करनपुर चौराहा स्थित संतोष किराना स्टोर पहुंची। यहां से बूंदी का नमूना लिया गया। करारी के पिंडर...