मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। दीपावली को लेकर मॉडल अस्पताल से लेकर पीएचसी तक अलग रोस्टर तैयार किया जाएगा। इसका निर्देश सीएस ने सभी अस्पताल प्रभारियों को दिया है। सीएस ने कहा है कि दीपावली में आतिशबाजियां होती है, इसलिए सुरक्षा के लिए अस्पतालों में 24x7 डॉक्टर की तैनाती की जाये। इसके अलावा एडवांस लाइफ सिस्टम एंबुलेंस की तैनाती की जाये। सभी प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि वह अस्तपताल में चिकित्सक की मौजूदगी सुनिश्चित रखें। सीएस ने निर्देश दिया है कि कार्यालय प्रधान यह समीक्षा करेंगे चिकित्सक कार्यस्थल पर मौजूद हैं या नहीं। अगर डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं पाए गए तो इसकी जवाबदेही प्रधान की होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...