संवाददाता, अक्टूबर 20 -- यूपी के लखीमपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दीपावली की खरीदारी कर घर वापस जा रहे दो भाइयों की बाइक को पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए सीएचसी मितौली भेजा। वहां से जिला अस्पताल घायलों को भेजा गया। एक भाई ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया और दूसरे की लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मितौली थाना क्षेत्र के गांव खमरिया के रहने वाला विपिन अपने 10 वर्षीय भाई ओंमकार व गांव के ही रहने वाले संकटा के साथ खरीदारी करने कस्ता आए थे। कस्ता में बाल कटवाए व खरीदारी की। सोमवार शाम को वापस घर जाते समय कस्ता- भीखमपुर मार्ग पर गनेशपुर गांव के निकट विपिन की बाइक सामने से आ रही पिकअप डाला ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। ब...