बेगुसराय, अक्टूबर 19 -- बेगूसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दीपावली और छठ पर्व को लेकर बेगूसराय के बाजारों में रौनक दिख रही है। शहर के कचहरी रोड, मुख्य बाजार, मुंगेरीगंज और नौरंगा पुल क्षेत्र के दुकानों पर इन दिनों खरीदारों की भारी भीड़ देखी जा रही है। चारों ओर सजावटी सामान, रंग-बिरंगी फैंसी लाइट और पूजन सामग्री की दुकानों से बाजार सज चुके हैं। घर-द्वार की सफाई और सजावट के साथ ही खरीदारी का सिलसिला भी तेज हो गया है। महिलाएं इन दिनों घर की सफाई की तैयारी में जुटी हैं। झाड़ू, वाइपर और साफ-सफाई के अन्य उपकरणों की दुकानों पर लगातार ग्राहकों की भीड़ लगी है। वहीं दूसरी ओर, फैंसी लाइट और झालर की मांग में भी तेजी आई है। हीरालाल चौक पर फैंसी लाइट की दुकान चलाने वाले दुकानदार ने बताया कि इस बार लोग चाइनीज लाइट की जगह 'कन्ट्री मेड उत्पाद को तरजीह दे रह...