अमरोहा, अक्टूबर 18 -- हसनपुर, संवाददाता। रोटेरियन दीपावली के मौके पर दूसरों के घरों में भी खुशियां बांटे। समाज सेवा के लिए सदैव तत्पर रहें। गुरुवार रात नगर के बैंक्वेट हॉल में रोटरी क्लब आकर्षण के कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए रोटरी मंडलायुक्त नितिन अग्रवाल ने उक्त बात कही। उन्होंने कहा कि अगर भूमि मुहैया करा दी जाए तो रोटरी क्लब शहर में एक करोड़ रुपये की लागत से नेत्र चिकित्सालय खोलेगा, जिससे स्थानीय समेत आसपास के क्षेत्र के लोगों को खासा फायदा होगा। उन्होंने दीपावली के मौके पर असहाय एवं गरीब लोगों की हर संभव मदद करने की प्रेरणा दी। कहा कि दूसरों के घरों में भी दिया रोशन करें। ऐसे लोगों की हर संभव सहायता करें जो दीपावली मनाने में सक्षम नहीं है। इस मौके पर रोटरी के डायरेक्टर एवं नगर पालिका के अध्यक्ष राजपाल सैनी ने जानकार...