बिजनौर, अक्टूबर 14 -- खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की ओर से दीपावली के पर्व पर विशेष छापामार अभियान जारी है। सोमवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने 12 नमूने संग्रहित कर जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला भेजे। सहायक आयुक्त खाद्य नादिर अली के अनुसार टीम ने धामपुर क्षेत्र से पनीर के दो, चांदपुर क्षेत्र से गुड़ के पांच, बिजनौर शहर से पनीर, बेसन के लड्डू, चॉकलेट बर्फी, सोहन पापड़ी का एक-एक, किरतपुर क्षेत्र से नान खटाई का एक नमूना एकत्र किया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव सिंह के नेतृत्व में टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजीव कुमार, अनुपम यादव, डीके वर्मा, नरेश कुमार, रेनू सिंह, शंभू दयाल, अनिल कुमार शामिल रहे। टीम ने लोगों को जागरूक किया कि मिठाई खरीदते समय गुणवत्ता पर ध्यान दें। मिठाई में नकली चांदी वर्क और ज्यादा मात्रा में रंग का प्र...